Last Updated: Monday, December 2, 2013, 17:36
.jpg)
मुंबई : दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर तथा नवंबर का विमिर्माण आंकड़ा अनुमान से बेहतर रहने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 106.08 अंक की बढ़त के साथ करीब एक महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा कारोबारी दिवस है जब बाजार में तेजी आई है।
तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 106.08 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 20,898.01 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 20,941 अंक तक चला गया था। तीन दिन में सेंसेक्स 477 अंक से अधिक चढ़ चुका है। पांच नवंबर के बाद सेंसेक्स का यह उच्च स्तर है। उस समय यह 20,974.79 अंक पर था। आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एलएंडटी तथा भारती एयरटेल की अगुवाई में सेसेंक्स में शामिल 21 शेयर लाभ में रहे। वहीं एचयूएल, ओएनजीसी, इंफोसिस तथा गेल के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी।
50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.75 अंक या 0.68 प्रतिशत बढ़कर 6,217.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों ने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर अक्तूबर में 4.8 प्रतिशत रही जो अनुमान से बेहतर है। साथ ही नवंबर का एचएसबीसी इंडिया विनिर्माण सूचकांक में सुधार की खबर से घरेलू बाजार में तेजी आई। विनिर्माण क्षेत्र के लिए एचएसबीसी इंडिया मैनुफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) नवंबर महीने में 49.6 से बढ़कर 51.3 हो गया। आर्डर तथा उत्पादन में वृद्धि से यह सुधार देखने को मिला। विनिर्माण पीएमआई जुलाई के बाद पहली बार 50 से उपर गया है और यह सात महीने में सबसे ऊंचा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 2, 2013, 17:36