Last Updated: Wednesday, April 2, 2014, 10:33

मुंबई : वैश्विक बाजार में तेजी के रख के बीच कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से घरेलू शेयर बाजार में पूंजी प्रवाह बढ़ाये जान से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बुधवार के शुरुआती कारोबार में 130 अंक मजबूत होकर नये रिकार्ड स्तर 22,576.50 अंक पर पहुंच गया।
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले आठ सत्रों से तेजी दर्ज की जा रही है, जो आज के शुरआती कारोबार में 130.06 अंक अथवा 0.58 प्रतिशत और मजबूत होकर 22,576.50 अंक की नयी उंचाई पर पहुंच गया। कल के कारोबार में सूचकांक 22,485.77 अंक पर बंद हुआ था।
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी आज के शुरआती कारोबार में 19.00 अंक अथवा 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,740.05 अंक की नयी उंचाई पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक संकेतों, कोषों की ओर से पूंजी प्रवाह बढ़ाये जाने और रिजर्व बैंक की ओर से नीतिगत दरें अपरिवर्तित रखने से भी घरेलू शेयर बाजार के रख में तेजी रही। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 10:33