Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 11:36

मुंबई : कारोबारियों एवं निवेशकों की ओर से बिजली एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कंपनियों के शेयरों में मौजूदा उच्च स्तर पर मुनाफावसूली किये जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक मंगलवार के शुरुआती कारोबार में रिकार्ड स्तर से 160 अंक कमजोर होकर 24,556 अंक पर आ गया।
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बीएससी-30 में पिछले तीन सत्रों के दौरान 418.86 अंकों की कमजोरी दर्ज की गई है, जो आज के शुरुआती कारोबार में 160.88 अंक अथवा 0.65 प्रतिशत कमजोर होकर 24,556 अंक पर आ गया। कल के उतार चढ़ाव भरे कारोबार में सूचकांक 24,716.88 अंक की रिकार्ड उंचाई पर बंद हुआ था।
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 22.35 अंक अथवा 0.30 फीसद कमजोर होकर 7,336.70 अंक पर आ गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कारोबारियों एवं निवेशकों की ओर से बिजली एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कंपनियों के शेयरों में मौजूदा उच्चस्तर पर मुनाफावसूली किये जाने से सूचकांक में गिरावट आई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 11:36