शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 33 अंक मजबूत

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 33 अंक मजबूत

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 33 अंक मजबूत मुंबई : एशियाई बाजार में मिले-जुले रुख के बीच कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बुधवार के शुरुआती कारोबार में 33 अंक मजबूत हो गया।

बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 आज के शुरुआती कारोबार में 33.00 अंक अथवा 0.13 फीसद की तेजी के साथ 23,904.23 अंक पर पहुंच गया। पिछले तीन सत्रों के दौरान सूचकांक में 1,527.19 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 15.40 अंक अथवा 0.21 फीसद की तेजी के साथ 7,124.15 अंक पर पहुंच गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि नयी एवं स्थिर सरकार बनने और कारोबारियों के लिए बेहतर सरकार बनने की उम्मीद से सूचकांक में तेजी आई। उन्होंने अलावा एशियाई बाजार में मिले-जुले रुख के बीच कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से वाहन, पूंजीगत सामान क्षेत्र के शेयरों में कारोबारियों द्वारा मौजूदा उच्चस्तर पर मुनाफावूसली किये जाने से सूचकांक में ज्यादा तेजी नहीं आ पाई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 14, 2014, 11:47

comments powered by Disqus