Last Updated: Wednesday, February 19, 2014, 19:05
मुंबई : फार्मा और आईटी शेयरों में लिवाली के अच्छे समर्थन के घरेलू शेयर बाजार में आज चौथे दिन तेजी जारी रही। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 89 अंक चढ़कर एक महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 441 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 88.76 अंक उपर 20,722.97 अंक पर बंद हुआ। यह 24 जनवरी, 2014 के बाद सेंसेक्स का उच्च स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 21,133.56 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.65 अंक मजबूत होकर 6,152.75 अंक पर बंद हुआ।
स्मॉल-कैप और मिड-कैप शेयरों में भी अच्छी लिवाली देखने को मिली। ब्रोकरों ने कहा कि आज बाजार में तेजी की मुख्य वजह सन फार्मा और डाक्टर रेड्डीज लैब जैसे फार्मा शेयरों में तेजी रही। इसके अलावा, आईटी शेयर भी लिवाली के केंद्र में रहे। बोनांजा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, अंतरिम बजट में की गई घोषणाओं और मुद्रास्फीति में नरमी से बाजार की धारणा में सुधार आया। इसके अलावा, निचले भाव पर उपलब्ध मजबूत शेयरों में लिवाली से भी बाजार में तेजी को बल मिला।
चीनी की कीमतों में तेजी की रिपोर्ट से बजाज हिंदुस्थान और बलरामपुर चीनी जैसे शेयरों में भी तेजी का रख रहा। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल 292.23 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। अन्य एशियाई बाजारों में चीन, हांगकांग, जापान, सिंगापुर और ताइवान के शेयर सूचकांक 0.24 प्रतिशत से 1.11 प्रतिशत के दायरे में बढ़त लेकर बंद हुए, जबकि जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 16 कंपनियों के शेयरों में तेजी का रख रहा। सन फार्मा 2.35 प्रतिशत, इनफोसिस 2.10 प्रतिशत, टीसीएस 1.49 प्रतिशत, विप्रो 1.35 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.33 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 1.13 प्रतिशत, डाक्टर रेड्डीज 1.02 प्रतिशत और गेल इंडिया 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि, टाटा पावर 2.02 प्रतिशत, सेसा स्टरलाइट 1.79 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 1.54 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.31 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.31 प्रतिशत और बजाज आटो 1.24 प्रतिशत टूट गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 19, 2014, 19:05