शेयर बाजार नए शिखर पर, सेंसेक्स 23 हजार के करीब

शेयर बाजार नए शिखर पर, सेंसेक्स 23 हजार के करीब

शेयर बाजार नए शिखर पर, सेंसेक्स 23 हजार के करीबमुंबई : देश में स्थिर सरकार बनने की उम्मीद में आज शेयर बाजारों में जोरदार उछाल आया। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक कारोबार के दौरान एक समय 23,000 अंक के स्तर से ऊपर निकल गया। हालांकि, कारोबार की समाप्ति पर यह 650 अंक उछलकर 22,994.23 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 6,858.80 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग, रीयल्टी, बिजली, रिफाइनरी व पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली देखने को मिली। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कल रात साक्षात्कार में कहा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और 1984 में राजीव गांधी की सरकार के बाद देश में सबसे मजबूत व स्थिर सरकार का गठन होगा। शेयर ब्रोकरों ने कहा कि मोदी के इस बयान से बाजार में जोरदार तेजी आई है।

एंजल ब्रोकिंग के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक दिनेश ठक्कर ने कहा कि चुनाव नतीजों की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में बाजार सकारात्मक नतीजों की उम्मीद कर रहा है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के सतत पूंजी प्रवाह से कारोबार के दौरान सेंसेक्स 23,048.49 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर को छू गया। अंत में यह 650.19 अंक या 2.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,994.23 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले 25 अप्रैल को सेंसेक्स 22,939.31 अंक पर बंद हुआ था। 19 सितंबर, 2013 के बाद स्थानीय शेयर बाजारों में यह एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है। उस दिन सेंसेक्स में 684 अंक की बढ़त दर्ज हुई थी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 198.95 अंक या 2.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड 6,858.80 अंक पर बंद हुआ। दिन में इसने 6,871.35 अंक का रिकॉर्ड बनाया था। इससे पहले निफ्टी 25 अप्रैल को 6,869.85 अंक तक गया था।

कोटक सिक्युरिटीज के निजी ग्राहक समूह अनुसंधान के अध्यक्ष संजय जरबादे ने कहा, सभी का ध्यान ‘डी डे’ यानी 16 मई को आने वाले चुनावी नतीजों पर है। लेकिन उससे पहले बाजार एग्जिट पोल के नतीजों पर प्रतिक्रिया देगा। 12 मई को अंतिम चरण का मतदान पूरा होने के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे। सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में एक्सिस बैंक में 4.87 प्रतिशत, ओएनजीसी में 4.13 प्रतिशत, मारति सुजुकी में 4.13 प्रतिशत, एचडीएफसी में 4.07 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.93 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प में 3.92 प्रतिशत, एसबीआई में 3.88 प्रतिशत, एमएंडएम में 3.86 प्रतिशत, टाटा स्टील में 3.64 प्रतिशत, लार्सन में 3.29 प्रतिशत और बजाज आटो में 2.56 प्रतिशत की बढ़त रही।

विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में बैंकेक्स 5.34 प्रतिशत, रीयल्टी 4.38 प्रतिशत, बिजली 4.12 प्रतिशत, तेल एवं गैस 3.44 प्रतिशत व उपभोक्ता सामान 3.34 प्रतिशत के लाभ में रहे। मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज के इक्विटी सलाहकार समूह के उपाध्यक्ष राहुल शाह ने कहा, हमारा मानना है कि बाजार में ‘मोदी लहर’ जारी रहेगी। आज की बढ़त में वित्तीय शेयरों का मुख्य योगदान रहा। स्माल कैप में 0.72 प्रतिशत व मिडकैप में 1.47 प्रतिशत की बढ़त रही। बाजार में 1,610 शेयर लाभ में रहे, 1,146 में नुकसान रहा। 146 शेयरों के मूल्य में बदलाव नहीं हुआ। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 363.24 करोड़ रुपए के शेयरों की लिवाली की।

ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी रही। हांगकांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया व जापान के बाजार 0.12 से 0.31 प्रतिशत के लाभ में रहे। वहीं चीन में 0.21 प्रतिशत व ताइवान में 0.46 प्रतिशत की गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे चल रहे थे।
(एजेंसी)

First Published: Friday, May 9, 2014, 15:15

comments powered by Disqus