Last Updated: Wednesday, March 26, 2014, 11:21

मुंबई : बंबई शेयर बाजार के सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरूआती कारोबार में 22,162.52 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। ऐसा निरंतर पूंजी प्रवाह और रपए में मजबूती के बीच धातु, रीयल्टी और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में तेजी के कारण हुआ।
तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 107.31 अंक या 0.48 प्रतिशत चढ़कर 22,162.52 के स्तर पर पहुंच गया जो इससे पहले कल दिन के कारोबार के दौरान दर्ज 22,079.96 के रिकार्ड स्तर से अधिक है। नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 33.05 अंक या 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,600 के पार पहुंच कर 6,622.80 पर पहुंच गया।
शेयर कारोबारियों ने कहा कि रझान बहुत सकारात्मक है क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के बीच विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय बाजार में निवेश जारी है जिससे प्रमुख सूचकांकों को नयी उंचाइयों पर पहुंचने में मदद मिली। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 26, 2014, 11:21