Last Updated: Thursday, March 6, 2014, 16:04
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 215.63 अंक की छलांग के साथ एक दिन के कारोबार की रिकार्ड 21,492.49 अंक की ऊंचाई को छू गया। इससे पहले 9 दिसंबर, 2013 को सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 21,483.74 अंक की रिकार्ड ऊंचाई को छुआ था। बाद में सेंसेक्स 231 अंक की छलांग के साथ एक दिन के कारोबार की रिकार्ड 21,525 अंक की ऊंचाई को छूकर बंद हुआ।
सेंसेक्स गुरुवार सुबह 21,336.32 पर खुला था। समाचार लिखे जाते वक्त यह पिछले दिन के बंद स्तर से 201.35 अंक ऊपर 21,478.21 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान बैंकिंग, पूंजीगत वस्तु, तेल एवं गैस और धातु सेक्टरों में जोरदार लिवाली दिखी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी इस दौरान 61.45 अंकों की तेजी के साथ 6,390.10 पर कारोबार करता देखा गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 6, 2014, 16:04