Last Updated: Monday, March 31, 2014, 10:21

मुंबई : बिजली, तेल एवं गैस, वाहन, बैकिंग और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों की खरीद बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सोमवार के शुरुआती कारोबार में 125 अंक की तेजी के साथ 22,464.86 अंक पर पहुंच गया।
बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में इससे पिछले कारोबारी सत्र को 22,363.97 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरआती कारोबार में 124.89 अंक अंक अथवा 0.55 फीदस की और बढ़ोतरी के साथ 22,464.86 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 32.95 अंक अथवा 0.49 फीसद की तेजी के साथ 6,728.85 अंक की नयी उंचाई पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि बाजार में पूंजी प्रवाह बढ़ने और कारोबारियों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण सूचकांक में तेजी आई। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 31, 2014, 10:21