Last Updated: Monday, March 24, 2014, 11:50

मुंबई : पूंजी प्रवाह बरकरार रहने के कारण बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को बैंकिंग, सरकारी उपक्रम और तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों में तेजी के बीच सुबह के कारोबार के दौरान 22,046.58 के दिन के कारोबार (इंट्रा-डे) के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
इधर 50 शयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 86 अंक या 1.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,580.90 के रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 291.26 अंक या 1.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,046.58 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले 18 मार्च को शेयर 22,040.72 के स्तर पर पहुंच गया था। शेयर कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों का निवेश बरकरार रहने के कारण प्रमुख सूचकांकों को नई ऊंचाई पर पहुंचने में मदद मिली। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 24, 2014, 11:50