सेंसेक्स 184 अंक टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर

सेंसेक्स 184 अंक टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर

मुंबई : विदेशी पूंजी प्रवाह घटने के बीच प्रौद्योगिकी, बैंकिंग व वाहन शेयरों में चौतरफा बिकवाली दबाव से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 184 अंक टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 22,323.90 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार की शुरआत में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला और कारोबार के दौरान दिन के निचले स्तर 22,286.26 अंक पर आ गया। हालांकि, बाद में यह लिवाली समर्थन से थोड़ा उबरा और 184.52 अंक यानी 0.82 प्रतिशत घटकर 22,323.90 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, सेंसेक्स ने यह स्तर इस साल 16 अप्रैल को देखा था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 66,700 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया और 62.75 अंक नीचे 6,652.55 अंक पर बंद हुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि यूबीएस द्वारा आईटी कंपनी इनफोसिस के शेयर ‘बेचने’ और लक्ष्य मूल्य में 32 प्रतिशत की भारी कमी करने की सलाह देने से इनफोसिस का शेयर 3.15 प्रतिशत टूट गया। इससे अन्य आईटी शेयर भी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि आम चुनावों के नतीजों से पहले बिकवाली दबाव बढ़ने से कारोबारी धारणा कमजोर रही। विदेशी निवेश प्रवाह नरम पड़ने का भी बाजार धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा।

उन्होंने कहा कि यूक्रेन में तनाव बढ़ने से वैश्विक बाजारों में नरमी के रख से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई। आईटी शेयरों खासकर इनफोसिस व टीसीएस में भारी बिकवाली देखी गई। चीन की अर्थव्यवस्था में नरमी आने की चिंताओं से अन्य एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए। जापान, हांगकांग, चीन, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और ताइवान के शेयर सूचकांक 0.22 प्रतिशत से 0.93 प्रतिशत के दायरे में गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इनफोसिस के अलावा एचडीएफसी 2.75 प्रतिशत, हिंडाल्को 2.20 प्रतिशत, सिप्ला 2.07 प्रतिशत, गेल इंडिया 1.80 प्रतिशत, विप्रो 1.77 प्रतिशत, बजाज आटो 1.60 प्रतिशत, टीसीएस 1.48 प्रतिशत, मारति सुजुकी 1.46 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.36 प्रतिशत और टाटा पावर 1.03 प्रतिशत टूट गया।

ब्रोकरों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से निवेश प्रवाह कम होने का भी बाजार धारणा पर असर रहा। शेयर बाजार के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार कल विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 45.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 7, 2014, 18:08

comments powered by Disqus