सेंसेक्स 22,869.85 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा

सेंसेक्स 22,869.85 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा

सेंसेक्स 22,869.85 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचामुंबई : वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच आईटी, हेल्थकेयर व आटो शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 22,869.85 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 46.25 अंक उपर 6,861.60 अंक की नयी रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

ब्रोकरों ने कहा कि प्रमुख कंपनियों के उत्साहजनक तिमाही नतीतों के बल पर कोषों व छोटे निवेशकों की जबरदस्त लिवाली के बल पर बाजार में यह तेजी आई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 23, 2014, 11:32

comments powered by Disqus