सेंसेक्स 263 अंक की तेजी के साथ 21209.73 पर बंद

सेंसेक्स 263 अंक की तेजी के साथ 21209.73 पर बंद

मुंबई : रूस और यूक्रेन के बीच तनाव घटने की खबरों के बीच वैश्विक निवेशकों की धारणा सुधरने की वजह से धातु, बैंकिंग व कैपिटल गुड्स शेयरों में लिवाली समर्थन से बीएसई सेंसेक्स आज 263 अंक मजबूत हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में 173 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज 263.08 अंक सुधरकर 21,209.73 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स ने यह स्तर 23 जनवरी को देखा था। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 76.50 अंक उपर 6,297.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 6,300 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को छू गया था।

ब्रोकरों ने कहा कि यूक्रेन की सीमा के पास युद्ध अभ्यास कर रहे हजारों रूसी सैनिकों को अपनी छावनियों की ओर लौटने का राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा आदेश दिए जाने के बाद उभरते बाजारों में निवेशकों का विश्वास बढ़ा।

बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘‘ पिछले सत्र में यूक्रेन और रूस के मुद्दों से पैदा हुए तनाव या अनिश्चितताओं के बाद भारी बिकवाली दबाव बना था। हालांकि, शांतिपूर्ण समाधान निकलने की उम्मीद पैदा होने से बाजार की धारणा में सुधार आया।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 4, 2014, 18:17

comments powered by Disqus