Last Updated: Wednesday, February 5, 2014, 18:07

मुंबई : शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद बुधवार को बीएसई सेंसेक्स टीसीएस, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में निचले दामों पर लिवाली निकलने से करीब 49 अंक लाभ में बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 20,241.12 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान टूटकर 20,076.10 अंक तक चला गया था। हालांकि अंतिम पहर में लिवाली का दौर शुरू होने के बाद यह कुल मिला कर 49.10 अंक सुधरकर 20,261.03 अंक पर बंद हुआ। वाहन, रीयल्टी और आईटी शेयर लिवाली के केंद्र में रहे। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 24 जनवरी से 3 फरवरी के बीच 1,100 अंक से अधिक टूट गया था।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.50 अंक चढ कर 6,022.40 अंक पर बंद हुआ। बोनांजा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा कि कारोबार के प्रथम पहर नरमी का रख दर्ज किया गया। हालांकि, दूसरे पहर बाजार गिरावट से उबर गया। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 17 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 12 कंपनियों के शेयर भाव में गिरावट दर्ज की गई। सिप्ला पूर्वस्तर पर बंद हुआ। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 5, 2014, 18:07