Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 18:09

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 265.65 अंकों की तेजी के साथ 20,249.26 पर और निफ्टी 79.05 अंकों की तेजी के साथ 6,007.45 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 65.41 अंकों की गिरावट के साथ 19,918.20 पर खुला और 265.65 अंकों या 1.33 फीसदी तेजी के साथ 20,249.26 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,277.74 के ऊपरी और 19,826.96 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही। सन फार्मा (5.09 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.57 फीसदी), इंफोसिस (2.48 फीसदी), भेल (2.25 फीसदी) और टाटा स्टील (2.09 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के पांच शेयरों विप्रो (1.19 फीसदी), एसएसएलटी (1.05 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.99 फीसदी), सिप्ला (0.74 फीसदी) और मारुति सुजुकी (0.64 फीसदी) में गिरावट रही।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.15 अंकों की गिरावट के साथ 5,893.25 पर खुला और 79.05 अंकों या 1.33 फीसदी तेजी के साथ 6,007.45 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,015.50 के ऊपरी और 5,877.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 48.67 अंकों की तेजी के साथ 5,816.72 पर और स्मॉलकैप 30.37 अंकों की तेजी के साथ 5,651.71 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (4.27 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.88 फीसदी), बैंकिंग (1.88 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.86 फीसदी) और बिजली (1.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के एक सेक्टर उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.36 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1403 शेयरों में तेजी और 1025 में गिरावट रही, जबकि 180 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 9, 2013, 18:09