सेंसेक्स में 3 सप्ताह में सबसे अधिक 85 अंक की तेजी

सेंसेक्स में 3 सप्ताह में सबसे अधिक 85 अंक की तेजी

मुंबई : औद्योगिक उत्पादन एवं खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले बुनियादी तौर पर मजबूत शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 85.12 अंक सुधरा। हालांकि, रेल बजट में कोई बड़ी घोषणा नहीं होने से स्मालकैप और मिडकैप शेयरों में उतार.चढ़ाव का रख देखा गया। पिछले सत्र में 29.10 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 85.12 अंक उपर 20,448.49 अंक पर बंद हुआ। यह तीन सप्ताह में सेंसेक्स में सबसे बड़ी तेजी है। इससे पहले 22 जनवरी, 2014 को सेंसेक्स 86.55 अंक मजबूत हुआ था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.30 अंक की बढ़त के साथ 6,084 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह दिन के उच्च स्तर 6,106.60 अंक को छू गया था। इस दौरान, रिफाइनरी, कैपिटल गुड्स व बैंकिंग शेयरों की अच्छी मांग दर्ज की गई, जबकि धातु, एफएमसीजी और रीयल्टी शेयरों पर बिकवाली की मार पड़ी।

कल करीब दो प्रतिशत टूटने वाला आरआईएल का शेयर आज 1.48 प्रतिशत के सुधार के साथ बंद हुआ। दिल्ली सरकार ने कल कहा था कि आरआईएल, इसके चेयरमैन मुकेश अंबानी व पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने इन पर देश में गैस की कृत्रिम किल्लत पैदा करने एवं मूल्य बढ़ाने के आरोप लगाए थे। ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने औद्योगिक उत्पादन एवं खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले बुनियादी तौर पर मजबूत शेयरों में लिवाली की। बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘‘रेलवे से संबद्ध कंपनियों के शेयरों में दो से सात प्रतिशत के दायरे में गिरावट दर्ज की गई क्योंकि रेल बजट में आशा के अनुरूप घोषणाएं नहीं हुइ’।’’

चीन से मजबूत व्यापारिक आंकड़े आने के बाद एशियाई बाजारों में तेजी का रख दर्ज किया गया। फेडरल रिजर्व की प्रमुख जेनेट येलेन द्वारा आशावादी आर्थिक परिदृश्य पेश किए जाने का भी कारोबारी धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 17 कंपनियों के शेयर मजबूत हुए। आईसीआईसीआई बैंक 3.11 प्रतिशत, गेल इंडिया 2.57 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.50 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 1.72 प्रतिशत, भेल 1.48 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.28 प्रतिशत, एचयूएल 1.15 प्रतिशत, एसबीआई 0.94 प्रतिशत और भारती एयरटेल 0.92 प्रतिशत मजबूत हुआ।

हालांकि, टाटा स्टील 4.05 प्रतिशत, मारति सुजुकी 1.57 प्रतिशत, डाक्टर रेड्डीज लैब 1.62 प्रतिशत, आईटीसी 1.46 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.21 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.15 प्रतिशत, टाटा पावर 0.86 प्रतिशत और सेसा स्टरलाइट 0.79 प्रतिशत टूट गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 12, 2014, 21:12

comments powered by Disqus