लिवाली समर्थन से सेंसेक्स 21,373.66 अंक की नई ऊंचाई पर

लिवाली समर्थन से सेंसेक्स 21,373.66 अंक की नई ऊंचाई पर

मुंबई : लार्सन एंड टुब्रो एवं एचडीएफसी के जबरदस्त तिमाही नतीजों के बीच कोषों की सतत लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 35.99 अंक की बढ़त के साथ 21,373.66 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ।

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 274 अंक मजबूत हुआ है। हालांकि, यह 21,483.74 अंक से थोड़ी ही दूरी पर है। सेंसेक्स ने इससे पहले कारोबार के दौरान यह स्तर 9 दिसंबर को विधानसभा चुनावों की घोषणा के दौरान हासिल किया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 6.70 अंक उपर 6,345.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह दिन के उच्च स्तर 6,355.60 अंक को छू गया था। ब्रोकरों ने कहा कि कंपनियों के शानदार तिमाही नतीजों को लेकर बाजार उत्साहित है। लार्सन एंड टुब्रो का परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने से उसका शेयर 2.81 प्रतिशत चढ़कर 1,033 रुपये पर पहुंच गया।

हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा में गिरावट ने बाजार में तेजी सीमित कर दी। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 14 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 16 कंपनियों के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 23, 2014, 17:56

comments powered by Disqus