कमजोर वैश्विक रुख से सेंसेक्स में 29 अंकों की गिरावट

कमजोर वैश्विक रुख से सेंसेक्स में 29 अंकों की गिरावट

मुंबई : कमजोर वैश्विक रुख के बीच आरआईएल और हीरो मोटोकार्प जैसे दिग्गज शेयरों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 28.92 अंक घट गया।

अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़े जारी होने से पहले वैश्विक बाजारों में निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया। बेरोजगारी आंकड़े आर्थिक प्रोत्साहन वापस लेने के संबंध में फेडरल रिजर्व की आगे की रणनीति तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 28.92 अंक नीचे 20,864.97 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 15 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 14 फर्मों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 2.15 अंक की मामूली गिरावट के साथ 6,202.80 अंक पर बंद हुआ, जबकि एमसीएक्स-स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स-40 सूचकांक 4.3 अंक ऊपर 12,403.16 अंक पर बंद हुआ।

विशेषज्ञों ने कहा कि बड़ी संख्या में कंपनियों के तिमाही नतीजे बाजार की उम्मीद से बेहतर रहने के कारण कल बीएसई सेंसेक्स नवंबर, 2010 के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 22, 2013, 17:23

comments powered by Disqus