Last Updated: Tuesday, January 21, 2014, 17:50
मुंबई : रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति से पहले मजबूत वैश्विक रुख के बीच ब्लूचिप शेयरों में कोषों की सतत लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 46 अंक चढ़कर बंद हुआ।
पिछले कारोबारी सत्र में 142 अंक मजबूत रहने वाला सेंसेक्स आज और 46.07 अंक मजबूत होकर 21,251.12 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह दिन के उच्च स्तर 21,302.52 अंक पर पहुंच गया था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9.85 अंक उपर 6,313.80 अंक पर बंद हुआ।
ब्रोकरों ने कहा कि हिंदुस्तान जिंक में हिस्सेदारी बेचने के सरकार के निर्णय से बाजार की धारणा में सुधार आया क्योंकि इस कंपनी में विनिवेश से सरकार राजकोषीय घाटे में कमी लाने में समर्थ होगी।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, बैंकिंग और ब्याज दर को लेकर संवेदनशील शेयरों में तेजी का रुख रहा। निवेशकों को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक 28 जनवरी को होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में नीतिगत दरों को यथावत रख सकता है क्योंकि मुद्रास्फीति में नरमी का रख है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 21, 2014, 17:50