Last Updated: Friday, December 20, 2013, 18:25
मुंबई : आरआईएल के शेयरों में जबरदस्त उछाल और बैंकिंग, आईटी व वाहन कंपनियों के शेयरों में अच्छी लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 371 अंक उछलकर 21,000 अंक के पार पहुंच गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज को अप्रैल से प्राकृतिक गैस का मूल्य दोगुना करने की छूट के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दिए जाने से कंपनी का शेयर कारोबार के दौरान 4.93 प्रतिशत उछलकर 896.70 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि यह 4.58 प्रतिशत ऊपर 893.65 रुपये पर बंद हुआ।
पिछले दो कारोबार सत्रों में 151 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज 371.10 अंक मजबूत होकर 21,079.72 अंक पर बंद हुआ। 25 नवंबर के बाद सेंसेक्स में यह सबसे बड़ा उछाल है। 25 नवंबर को सेंसेक्स 387.69 अंक चढ़ा था। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 107.6 अंक ऊपर 6,274.25 अंक पर जा टिका। वहीं एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स.40 सूचकांक 189.01 अंक ऊपर 12,525.54 अंक पर बंद हुआ।
ब्रोकरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार रिजर्व बैंक द्वारा दरें यथावत रखने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा बांड खरीद कार्यक्रम में मामूली बदलाव किए जाने को लेकर उत्साहित रहा। विदेशी निवेश प्रवाह बने रहने से भी धारणा सकारात्मक हुई।
नकदी के संकट से जूझ रही चीनी मिलों को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराने के सरकार के निर्णय से चीनी कंपनियों के शेयर फिर से निवेशकों को लुभाने लगे। प्रमुख चीनी कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। बंबई शेयर बाजार में 1,522 कंपनियों के शेयर या यूं कहें कि हर 10 में से छह कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 20, 2013, 17:30