शुरुआती कारोबार में सूचकांक 287 अंक सुधरा । sensex surges by 287 points in early trade

शुरुआती कारोबार में सूचकांक 287 अंक सुधरा

शुरुआती कारोबार में सूचकांक 287 अंक सुधरा मुंबई : इंफोसिस के बेहतर तिमाही परिणाम से उत्साहित बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में 287 अंक की बढ़ोतरी के साथ तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके अलाव वैश्विक बाजार में बेहतर कारोबारी रख से भी बाजार धारणा में सुधार आया।

बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले तीन कारोबारी सत्रों के दौरान 377.81 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जो आज के शुरआती कारोबार में 286.78 अंक अथव 1.41 फीसद की तेजी के साथ 20,559.69 अंक पर पहुंच गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 86.65 अंक अथवा 1.43 फीसद के सुधार के साथ 6,107.60 अंक पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि इंफोसिस के बेहतर तिमाही परिणाम और कोषों एवं निवेशकों द्वारा चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण बाजार में तेजी आई। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 11, 2013, 10:59

comments powered by Disqus