Last Updated: Tuesday, October 29, 2013, 20:07

मुंबई : रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति बाजार के अनुमान के मुताबिक रहने के बीच ब्याज दरों को लेकर संवेदनशील शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 359 अंक उछलकर 3 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले पांच दिनों से जारी गिरावट में 325 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज 358.73 अंक सुधरकर 20,929.01 अंक पर बंद हुआ। बाजार ने नकदी बढ़ाने की आरबीआई पहल का स्वागत किया।
रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में वृद्धि की पहले से संभावना थी जिसे बाजार ने नजरअंदाज किया। आरबीआई ने रेपो दर चौथाई प्रतिशत बढ़ाकर 7.75 प्रतिशत कर दी है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 119.80 अंक मजबूत होकर 6,220.90 अंक पर जा टिका, जबकि एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स.40 सूचकांक 195.44 अंक उपर 12,445.13 अंक पर बंद हुआ।
वित्तीय क्षेत्र जैसे आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में अच्छी बढ़त दर्ज की गई। मारुति सुजुकी और महिंद्रा के शेयर भी लिवाली के केंद्र में रहे। मोतीलाल ओसवाल सिक्युरिटीज के उपाध्यक्ष (संस्थागत कारपोरेट ब्रोकिंग) रिकेश पारेख ने कहा, पिछले कुछ दिनों से बाजार में आशंका थी कि रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति से निपटने के लिए रेपो दर आधा प्रतिशत तक बढ़ा सकता है। लेकिन मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद इस मोर्चे पर राहत मिली।
ब्रोकरों ने कहा कि बैंकिंग, रीयल एस्टेट और वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी का रख रहा। बंबई शेयर बाजार में 1,292 कंपनियों के शेयरों में तेजी से निवेशकों का धन करीब एक लाख करोड़ रपये बढ़ गया। विदेशी कोषों की सतत लिवाली से भी कारोबारी धारणा मजबूत हुई। एफआईआई ने कल 636.78 करोड़ रपये मूल्य के शेयरों की लिवाली की।
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 29 कंपनियों के शेयरों में तेजी का रख रहा जिसमें मारति सुजुकी 8.19 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 6 प्रतिशत, टाटा स्टील 4.24 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.77 प्रतिशत और एसबीआई 3.65 प्रतिशत मजबूत हुआ। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 29, 2013, 20:07