शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 73 अंक सुधरा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 73 अंक सुधरा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 73 अंक सुधरा मुंबई : कोषों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक मंगलवार के शुरुआती कारोबार में 73 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 21,216.79 अंक पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में कल के कारोबारी सत्र के दौरान 50.57 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी, जो आज के शुरआती कारोबार में 73.78 अंक अथवा 0.35 फीसद की तेजी के साथ 21,216.79 अंक पर पहुंच गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 13.30 अंक अथवा 0.21 फीसद के सुधार के साथ 6,304.40 अंक पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोषों की ओर से वाहन, स्वास्थ्य, उपभोक्ता सामान और धातु क्षेत्रों के शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने के कारण सूचकांक में तेजी आई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 31, 2013, 10:29

comments powered by Disqus