Last Updated: Monday, April 21, 2014, 11:55

मुंबई : कोषों एवं खुदरा निवेशकों द्वारा धातु, बिजली, पीएसयू, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग व तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 76 अंक की बढ़त के साथ खुला।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 76.30 अंक उपर 22,705.14 अंक पर खुला। बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 351.61 अंक उछल गया था। अंतिम कारोबारी सत्र को गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में बाजार बंद था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26.10 अंक उपर 6,805.50 अंक पर खुला। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 21, 2014, 11:55