Last Updated: Tuesday, November 12, 2013, 11:09
मुंबई : औद्योगिक आंकड़ों से पहले कोषों एवं निवेशकों द्वारा चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक में शुरुआती कारोबार के दौरान 93 अंकों का सुधार दर्ज किया गया।
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बीएसई-30 में पिछले पांच सत्रों के दौरान 748.40 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो मंगलवार के शुरआती कारोबार में 93.26 अंक अथवा 0.45 फीसद के सुधार के साथ 20,584.22 अंक पर पहुंच गया।
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 26.30 अंक अथवा 0.43 फीसद की तेजी के साथ 6,105.10 अंक पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि औद्योगिक आंकड़ों से पहले कोषों एवं निवेशकों द्वारा रीयल्टी, उपभोक्ता सामान, बिजली, स्वास्थ्य, आईटी, बैंकिंग और तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियें के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से सूचकांक में सुधार आया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 12, 2013, 11:09