Last Updated: Thursday, April 3, 2014, 20:17

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के दौरान प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार नौवें सत्र में रिकार्ड उच्च स्तर छुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 42.42 अंकों की गिरावट के साथ 22,509.07 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.45 अंकों की गिरावट के साथ 6,736.10 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स 46.70 अंकों की तेजी के साथ 22,598.19 पर खुला और 42.42 अंकों यानी 0.19 फीसदी गिरावट के साथ 22,509.07 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,620.65 के रिकार्ड ऊपरी और 22,369.28 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.89 फीसदी), सिप्ला (1.65 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.50 फीसदी), एचडीएफसी (0.70 फीसदी) और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (0.70 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखी गई। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (3.20 फीसदी), गेल इंडिया (2.22 फीसदी), कोल इंडिया (2.21 फीसदी), एसबीआई (1.97 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.96 फीसदी)।
निफ्टी 19.50 अंकों की तेजी के साथ 6,772.05 पर खुला और 16.45 अंकों यानी 0.24 फीसदी गिरावट के साथ 6,736.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबारों में निफ्टी ने 6,776.75 के रिकार्ड ऊपरी और 6,696.90 के निचले स्तर को छुआ। दोनों सूचकांक बुधवार को भी रिकार्ड ऊपरी स्तर छूकर ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 22,592.10 का ऊपरी स्तर छूकर 22,551.49 पर बंद हुआ था। निफ्टी 6,763.50 के ऊपरी स्तर को छूकर 6,752.55 पर बंद हुआ था। गुरुवरा को बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 28.17 अंकों की गिरावट के साथ 7,170.75 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 12.91 अंकों की गिरावट के साथ 7,207.45 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से चार सेक्टरों स्वास्थ्य सेवाएं (0.95 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.44 फीसदी), धातु (0.35 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.32 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई। बीएसई के बैंकिंग (1.09 फीसदी), तेल एवं गैस (0.87 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.83 फीसदी), रियल्टी (0.44 फीसदी) और बिजली (0.44 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,268 शेयरों में तेजी और 1,515 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 139 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 20:17