सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर पर पर पहुंचा शेयर बाजार, 21 हजार के स्‍तर के पार। Sensex touches all-time high, crosses level of 21,000

शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स रिकार्ड 21,196.81 अंक पर

शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स रिकार्ड 21,196.81 अंक परमुंबई : शेयर बाजार के लिए संवत 2069 की इति श्री शानदार रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 21,196.81 अंक पर बंद हुआ जो अब तक का सर्वकालिक उच्च बंद स्तर है।

पिछले तीन दिनों में 594.24 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान 21,293.88 अंक की नई उंचाई को छू गया था पर बाद में मुनाफा वसूली से यह 32.29 अंक की मजबूती के साथ 21,196.81 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8.05 अंक की बढ़त हासिल कर तीन साल बाद 6,300 के स्तर पर ऊपर रहते हुए 6,307.20 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले निफ्टी 8 जनवरी, 2008 को 6,357.10 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहा था।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 20 कंपनियों के शेयर मजबूत रहे जिसमें एसबीआई 4.67 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.12 प्रतिशत, जिंदल स्टील 3.46 प्रतिशत, सेसा स्टरलाइट 2.30 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.12 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 1.10 प्रतिशत चढ़ा।

ब्रोकरों ने कहा कि अक्तूबर में वाहनों की बिक्री जबरदस्त रहने से इन कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली दर्ज की गई। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 1, 2013, 10:02

comments powered by Disqus