Last Updated: Thursday, March 13, 2014, 10:36
मुंबई : औद्योगिक उत्पादन में सुधार और मुद्रास्फीति में गिरावट के बाद फंडों और निवेशकों की लिवाली बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 40 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला। हालांकि, आईटी क्षेत्र की दिग्गज इनफोसिस के शेयरों में बिकवाली ने बढ़त सीमित कर दी।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 40.62 अंक उपर 21,896.84 अंक पर खुला। कल सेंसेक्स 29.80 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11.75 अंक सुधरकर 6,528.65 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि उत्साहजनक आर्थिक आंकड़े आने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 13, 2014, 10:35