सेंसेक्स 39 अंक बढ़कर एक माह के उच्च स्तर पर

सेंसेक्स 39 अंक बढ़कर एक माह के उच्च स्तर पर

सेंसेक्स 39 अंक बढ़कर एक माह के उच्च स्तर पर मुंबई : विधानसभा चुनावों के नतीजे आने से पहले पूंजी प्रवाह बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को करीब 39 अंक की तेजी के साथ एक महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ।

हालांकि, आज लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स 21,000 के स्तर को छूने के बाद नीचे बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 21,049.84 अंक तक चला गया था। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स कल के बंद के मुकाबले कमजोर होकर 20,922.45 अंक तक चला गया। हालांकि, अंत में यह 38.72 अंक या 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,996.53 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में कल 249 अंक की तेजी आई थी।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.80 अंक या 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,259.90 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 6,230.75 से 6,275.75 अंक के दायरे में रहा। कारोबारियों के अनुसार एक्जिट पोल के नतीजों से बाजार में आज दूसरे दिन भी उत्साह है। एक्जिट पोल में चार विधानसभा चुनावों में मुख्य विपक्षी दल भाजपा को आगे बताया है। मतगणना रविवार को होगी। इसके अलावा एशियाई क्षेत्र में मजबूत रूख तथा यूरोप में अच्छी शुरूआत का भी बाजार पर अच्छा असर पड़ा। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 लाभ में जबकि आठ नुकसान में रहे। लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा पावर, कोल इंडिया, एनटीपीसी, हीरो मोटो कार्प, लार्सन एंड टूब्रो, आईटीसी, सेसा स्टरलाइट, बजाज आटो तथा सन फार्मा शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 6, 2013, 17:24

comments powered by Disqus