Last Updated: Monday, October 14, 2013, 17:10
मुंबई : शेयर बाजार में सोमवार को लगातार पांचवे दिन तेजी जारी रही। मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के नकारात्मक आंकड़ों के बावजूद आईटी शेयरों में लिवाली समर्थन से बीएसई सेंसेक्स 79 अंक मजबूत हुआ।
पिछले चार कारोबारी सत्रों में 633.49 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज और 78.95 अंक ऊपर 20,607.54 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, सेंसेक्स ने 19 सितंबर को यह स्तर देखा था।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.5 अंक चढ़कर 6,112.70 अंक पर जा पहुंचा, जबकि एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स.40 सूचकांक 51.88 अंक मजबूत होकर 12,269.75 अंक पर बंद हुआ।
औद्योगिक उत्पादन अगस्त में 0.6 प्रतिशत बढ़ा, जबकि जुलाई में इसमें 2.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी। इसी तरह, थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति सितंबर में बढ़कर 6.46 प्रतिशत रही जो इससे पिछले माह 6.1 प्रतिशत थी।
आज आईटी कंपनियों के शेयर लिवाली के केंद्र में रहे जिससे इनफोसिस का शेयर 1.52 प्रतिशत, जबकि टीसीएस 4.27 प्रतिशत मजबूत हुआ। टीसीएस का वित्तीय परिणाम कल आने वाला है।
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 13 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 14, 2013, 17:10