Last Updated: Wednesday, February 19, 2014, 12:05
मुंबई : अमेरिकी बाजार में तेजी और विदेशी कोषों के प्रवाह के मद्देनजर बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सुबह के कारोबार में 18 अंक चढ़ा। सेंसेक्स में कारोबार 20,643.85 शुरू हुआ और शुरूआती लिवाली के कारण यह 20,694.42 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि यह बाद में यह 10 बजकर 30 मिनट पर 18.16 अंक या 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,652.37 पर आ गया।
कल संसेंक्स 170.15 अंक की तेजी के साथ 20,634.21 पर बंद हुआ था।
इधर, एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 6.95 अंक या 0.11 प्रतिशत चढ़कर 6,134.05 के स्तर पर पहुंच गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 19, 2014, 10:30