शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 47 अंक कमजोर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 47 अंक कमजोर

मुंबई : वैश्विक बाजार में कमजोर रख के बीच कारोबारियों एवं निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली किये जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में करीब 47 अंक कमजोर हो गया।

बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले चार सत्रों के दौरान 562 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 46.88 अंक अथवा 0.19 फीसद की गिरावट के साथ 24,330.00 अंक पर आ गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 12.80 अंक अथवा 0.18 फीसद की गिरावट के साथ 7,262.70 अंक पर आ गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में कमजोर रख के बीच कारोबारियों एवं निवेशकों की ओर से तेल एवं गैस, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, बैकिंग क्षेत्रों के शेयरों की मुनाफावसूली किये जाने से सूचकांक में गिरावट आई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 21, 2014, 10:08

comments powered by Disqus