Last Updated: Thursday, December 5, 2013, 13:12
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: 2013 विधानसभा चुनावों के एक्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित सेंसेक्स में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। रायशुमारी में राज्य विधानसभाओं के चुनाव में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन के अनुमान के बीच कोषों की भारी लिवाली के मद्देनजर बंबई स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक आज शुरूआती कारोबार में 439 अंक चढ़कर 21,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया।
सूचकांक में पिछले दो सत्रों में 189.30 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी । आज के कारोबार में सेंसेक्स 439.55 अंक या 2.12 प्रतिशत चढ़ गया 21,000 के स्तर को पार कर 21,148.26 पर पहुंच गया। इधर नैशनल स्टाक एक्सचेंज को सूचकांक निफ्टी भी 121.90 अंक या 1.98 प्रतिशत चढ़कर 6,282.85 पर आ गया।
First Published: Thursday, December 5, 2013, 10:35