सेसा स्टरलाइट को 1868 करोड़ रुपये का लाभ

सेसा स्टरलाइट को 1868 करोड़ रुपये का लाभ

नई दिल्ली : वेदांता समूह की कंपनी सेसा स्टरलाइट को 31 दिसंबर, 2013 को समाप्त तिमाही में 1,868.29 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ। पूर्व में सेसा गोवा नाम से जानी जाने वाली कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 496.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 19,414.34 करोड़ रुपये रही, जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसकी बिक्री 229.79 करोड़ रुपये थी। कंपनी के वित्तीय नतीजों की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, स्टरलाइट एनर्जी, एकातेरिना लिमिटेड, मद्रास एल्युमीनियम और वेदांता एल्युमीनियम का इसमें विलय किया गया जो पिछले साल अगस्त में प्रभावी हुआ। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 29, 2014, 14:20

comments powered by Disqus