सात प्रमुख कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 28,234 करोड़ रुपये बढ़ा

सात प्रमुख कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 28,234 करोड़ रुपये बढ़ा

मुंबई : देश की सात शीर्ष कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 28,234 करोड़ रुपये बढ़ा। आलोच्य सप्ताह में बाजार पूंजीकरण के हिसाब से सबसे अधिक फायदा कोल इंडिया तथा भारतीय स्टेट बैंक को हुआ जबकि ओएनजीसी, आईटीसी तथा इन्फोसिस को नुकसान हुआ।

कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 6,980 करोड़ रुपये बढ़कर 1,85,101 करोड़ रुपये हो गया और बाजार पूंजीकरण के हिसाब से 10 शीर्ष कंपनियों में वह सबसे अधिक फायदे में रही। इसी तरह एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 6,723 करोड़ रुपये बढ़कर 1,48,889 करोड़ रुपये तथा टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 4,730 करोड़ रुपये बढ़कर 4,23,809 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 3,519 करोड़ रुपये बढ़कर 1,43,201 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 2,890 करोड़ रुपये बढ़कर 1,77,013 करोड़ रुपये हो गया।

आलोच्य सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 2,795 करोड़ रुपये बढ़कर 3,07,951 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 597 करोड़ रुपये बढ़कर 1,42,681 करोड़ रुपये हो गया। वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 4,662 करोड़ रुपये घटकर 2,73,470 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 4,574 करोड़ रुपये घटकर 1,85,814 करोड़ रुपये तथा आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 994 करोड़ रुपये घटकर 2,73,470 करोड़ रुपये पर आ गया।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस पहले नंबर पर रही। उसके बाद क्रमश: आरआईएल, ओएनजीसी, आईटीसी, इन्फोसिस, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई बैंक का नंबर है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 13, 2014, 12:02

comments powered by Disqus