Last Updated: Sunday, April 20, 2014, 12:39
मुंबई : सेंसेक्स की सात शीर्ष कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 30,862 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सप्ताह के दौरान टीसीएस और आईटीसी सबसे अधिक लाभ दर्ज करने वाली कंपनियां रहीं।
टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, ओएनजीसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और विप्रो के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई, जबकि कोल इंडिया, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन घटा। पिछली तिमाही में जोरदार मुनाफा दर्ज करने के बीच टीसीएस का बाजार-पूंजीकरण 10,529 करोड़ रुपये बढ़कर 4,34,338 करोड़ रपये हो गया। यह 10 शीर्ष कंपनियों में सबसे अधिक मूल्यांकन दर्ज करने वाली कंपनी रही।
आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 7,436 करोड़ रुपये बढ़कर 2,80,906 करेाड़ रुपये हो गया जबकि विप्रो का मूल्यांकन 4,349 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 1,44,423 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,066 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,45,747 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 1,932 करोड़ रुपये बढ़कर 3,09,883 करोड़ रुपये हो गया और ओएनजीसी का बाजार मूल्यांकन 1,796 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 2,75,700 करोड़ रुपये हो गया।
एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 1,754 करोड़ रुपये बढ़कर 1,50,643 करोड़ रुपये हो गया। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरणर 4,630 करोड़ रुपये घटकर 1,72,383 करोड़ रुपये रह गयां वहीं इन्फोसिस को 2,639 करोड़ रुपये का घाटा हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 1,83,175 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले सप्ताह इन्फोसिस का 31 मार्च को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 25 फीसदी बढ़ा।
सप्ताह के दौरान कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 1,358 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 1,83,743 करोड़ रुपये पर आ गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस शीर्ष स्थान पर बनी रही। उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, ओएनजीसी, कोल इंडिया, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक व विप्रो का नंबर आता है। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 0.12 अंक के नुकसान से 22,628.84 अंक पर आ गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 20, 2014, 12:39