Last Updated: Friday, April 11, 2014, 11:48
मुंबई : फरवरी के औद्योगिक उत्पादन आंकड़ों से पूर्व कोषों एवं निवेशकों की ओर से मौजूदा उच्चस्तर पर मुनाफावसूली किये जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरआती कारोबार में 149 अंक कमजोर हो गया। इसके अलावा वैश्विक बाजार में कमजोर रख से भी कारोबारियों ने रीयल्टी, बैंकिंग, धातु, और पूंजीगत सामान क्षेत्र के शेयरों में मुनाफावसूली की।
बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 कल के कारोबारी सत्र में 22,798.49 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 149.30 अंक अथवा 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,566.03 अंक पर आ गया।
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 41.00 अंक अथवा 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,755.40 अंक पर आ गया। कल के कारोबार में यह 6,819.05 अंक पर बंद हुआ था।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में कमजोर रख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली किये जाने से सूचकांक में गिरावट आई। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 11, 2014, 09:55