शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 451 अंक ऊपर

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 451 अंक ऊपर

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 451 अंक ऊपरमुंबई : देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारी तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 451.32 अंकों की तेजी के साथ 20,850.74 पर और निफ्टी 132.85 अंकों की तेजी के साथ 6,189.00 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 171.17 अंकों की तेजी के साथ 20,570.59 पर खुला और 451.32 अंकों या 2.21 फीसदी की तेजी के साथ 20,850.74 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,868.76 के ऊपरी और 20,570.59 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एचडीएफसी बैंक (4.15 फीसदी), एलएंडटी (3.90 फीसदी), आईटीसी (3.61 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (3.34 फीसदी) और ओएनजीसी (3.22 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स के चार शेयरों एसएसएलटी (1.36 फीसदी), कोल इंडिया (1.15 फीसदी), सिप्ला (0.43 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.16 फीसदी) में गिरावट रही।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 54.90 अंकों की तेजी के साथ 6,111.05 पर खुला और 132.85 अंकों या 2.19 फीसदी की तेजी के साथ 6,189.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,196.80 के ऊपरी और 6,110.40 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 72.31 अंकों की तेजी के साथ 6,213.36 पर और स्मॉलकैप 57.13 अंकों की तेजी के साथ 6,013.30 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। पूंजीगत वस्तुएं (3.19 फीसदी), बैंकिंग (3.15 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (2.52 फीसदी), रियल्टी (2.41 फीसदी) और तेल एवं गैस (2.34 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,403 शेयरों में तेजी और 1,057 में गिरावट दर्ज की गई। जबकि 126 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 18, 2013, 17:17

comments powered by Disqus