Last Updated: Monday, October 7, 2013, 18:37

वाशिंगटन : अमेरिका में सरकारी कामकाज की बंदी (शटडाऊन) सोमवार को दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर गई और इस बात के खतरनाक संकेत मिल रहे हैं कि दुनिया की यह सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कर्ज चुकाने में चूक सकती है। बजट पर अमेरिकी राजनीतिक गतिरोध दुनिया भर पर असर डाल सकता है।
प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष जॉन बेनर ने कहा कि अगर राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा डेमोक्रेट सांसद विवादास्पद स्वास्थ्य कार्य्रकम पर रिपब्लिकन सांसदों के साथ बात नहीं करते हैं तो ऋण सीमा नहीं बढ़ेगी और न ही आंशिक बंदी समाप्त होगी।
बेनर ने कहा कि अगर ओबामा बंदी समाप्त करना चाहते हैं और ऋण चूक से बचना चाहते हैं तो उन्हें बातचीत करनी ही होगी क्योंकि ऋण डिफाल्ट से 2008 से भी खराब वित्तीय संकट तथा मंदी का दौर शुरू हो सकता है। बेनर ने कहा कि सदन में ऋण सीमा को पारित करने के लिए मत नहीं है और राष्ट्रपति हमारे साथ बातचीत नहीं कर ऋण चुकाने में चूक का जोखिम पैदा कर रहे हैं। अमेरिकी सरकार को ऋण चूक से बचाने के लिए संसद को 17 अक्तूबर तक कदम उठाने होंगे।
First Published: Monday, October 7, 2013, 18:37