औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी मजबूत, सोना स्थिर

औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी मजबूत, सोना स्थिर

नई दिल्ली : औद्योगिक मांग बढने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी के भाव 350 रूपये की तेजी के साथ 40,850 रूपये प्रति किलो बोले गये। वहीं लम्बी गिरावट के बाद सोने के भाव पूर्वस्तर 27,500 रूपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर बने रहे।

चांदी तैयार के भाव 350 रूपये की तेजी के साथ 40,850 रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 60 रूपये सुधर कर 40,050 रूपये किलो बंद हुए। लिवाली समर्थन के चलते चांदी सिक्का के भाव 2000 रूपये चढ़कर 77,000 से 78,000 रूपये प्रति सैंकड़ा बंद हुए।

सोना 99,9 और 99,5 शुद्ध के भावों में चार दिन की गिरावट के बाद स्थिरता आई। भाव पूर्वस्तर क्रमश: 27,500 रूपये और 27,300 रूपये प्रति दस ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए। सिंगापुर में सोने के भाव 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1253.80 डालर प्रति औंस रहे। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,600 रूपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 30, 2014, 17:52

comments powered by Disqus