सिंगापुर एयरशो का समापन, 32 अरब डॉलर के हुए सौदे

सिंगापुर एयरशो का समापन, 32 अरब डॉलर के हुए सौदे

सिंगापुर : सिंगापुर एयरशो 2014 आज यहां संपन्न हो गया। इस शो में 47 देशों से 1,000 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया और 32 अरब डालर मूल्य के सौदे किए गए। एयरशो की आयोजक एक्सपीरिया इवेंट्स ने कहा इस छह दिन के शो के दौरान 32 अरब डालर मूल्य के सौदे किए गए जिसमें एयरबस, एंब्राएर, बोइंग व राल्स-रायस को बड़े आर्डर हासिल हुए।

एशिया में एयरबस के प्रवक्ता सीन ली ने कहा, पहली बार ए-350एक्सडब्ल्यूबी को पेश करने के अलावा हमने करीब 15 अरब डालर मूल्य के आर्डर की घोषणा की। साथ ही हम सिंगापुर एयरलाइंस के साथ एक नया संयुक्त उद्यम प्रशिक्षण केंद्र स्थापित कर रहे हैं। कनाडा की बॉमबार्डियर ने कहा कि उसे इस शो के दौरान 85.2 करोड़ डालर मूल्य के 17 विमानों की आपूर्ति के आर्डर मिले हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 15, 2014, 19:24

comments powered by Disqus