Last Updated: Tuesday, June 3, 2014, 00:19
सिंगापुर : विदेश में करियर बनाने की सोच रहे पेशेवरों ने एशिया में सिंगापुर को सर्वश्रेष्ठ स्थान माना है। हाइड्रोजन ग्रुप नामक संस्था की ओर से कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक पेशवरों के करियर बनाने की लिहाज से अमेरिका विश्व का सबसे अव्वल देश है तो इसके बाद ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया का स्थान है।
वैश्विक सूची में सिंगापुर को सातवां स्थान दिया गया है तो एशिया में वह शीर्ष पर है। एशियाई सूची में हांगकांग दूसरे स्थान पर है। यूएई वैश्विक सूची में आठवें स्थान पर है तो फ्रांस और स्पेन का स्थान नौंवा एवं 10वां है।
यह सर्वेक्षण पिछले साल नवंबर में किया गया। इसमें 99 देशों के 2,444 लोगों से उनकी राय जानी गई और फिर इस आधार पर यह सूची तैयार की गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 3, 2014, 00:19