कपिल सिब्बल ने उर्दू भाषा के लिए सॉफ्टवेयर किया लॉन्च

कपिल सिब्बल ने उर्दू भाषा के लिए सॉफ्टवेयर किया लॉन्च

कपिल सिब्बल ने उर्दू भाषा के लिए सॉफ्टवेयर किया लॉन्चनई दिल्ली : दूरसंचार एवं आईटी मंत्री कपिल सिब्बल ने उर्दू भाषा पर आधारित ऐसा सॉफ्टवेयर सोमवार को लॉन्च किया जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है। सॉफ्टवेयर के तीन सेटों में उन्नत उर्दू भाषा सॉफ्टवेयर टूल सीडी, भारत आपरेटिंग सिस्टम साल्यूशंस 5.0 के अगले संस्करण की सीडी और एंड्रायड आधारित आकाश टैबलेट के लिए उर्दू बाल कथाएं शामिल हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय उर्दू भाषा संवर्धन परिषद के साथ मिलकर उन्नत फोंट (अक्षर) विकसित किया गया है जिसका इस्तेमाल विभिन्न उद्देश्यों के लिए इंटरनेट पर किया जा सकता है।

सॉफ्टवेयर पेश करते हुए सिब्बल ने कहा, ‘जब तक हम उर्दू भाषा के टूल्स में अंतरराष्ट्रीय मानक नहीं लाते हैं, चैट या किसी अन्य आधुनिकी प्रौद्योगिकी के लिए इसके उपयोग के मामले में यह बच्चों के लिए मूल्यवान नहीं होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 17, 2013, 10:05

comments powered by Disqus