Last Updated: Sunday, October 27, 2013, 16:59
नई दिल्ली : जापानी इलेक्ट्रानिक कंपनी सोनी ने चालू वित्त वर्ष में अपने एक्सपीरिया रेंज के स्मार्टफोन से 3,500 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य रखा है।
सोनी इंडिया कंज्यूमर यूनिट के प्रमुख (मोबाइल डिवीजन) तदातो किमुरा ने कहा कि स्मार्टफोन खंड में कंपनी के स्मार्टफोन का कारोबार बहुत तेजी से बढ़ रहा है और कंपनी 3,500 करोड़ रपये का बिक्री लक्ष्य हासिल कर लेगी।
उन्होंने बताया, स्मार्टफोन के मामले में सोनी भारत में व्यापक निवेश कर रही है और हमारी सीरीज काफी तेजी से बढ रही है। कंपनी ने इस कैलेंडर वर्ष में 12 नयी पेशकश की योजना बनाई है और इनमें से ज्यादातर उत्पाद पेश किए जा चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 27, 2013, 16:59