सोनी म्यूजिक और जी म्यूजिक के बीच गठबंधन

सोनी म्यूजिक और जी म्यूजिक के बीच गठबंधन

नई दिल्ली : सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट और जी म्यूजिक कंपनी ने आज एक विश्वव्यापी समझौते की घोषणा की जिसके तहत सोनी म्यूजिक, ज़ी म्यूजिक की आगामी बंबइया फिल्मों के लिए सभी डिजिटल संपत्तियों का प्रबंधन करेगी।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि इस घोषणा के साथ सोनी म्यूजिक की पहुंच ज़ी म्यूजिक की सभी फिल्मों तक हो जाएगी जिनमें हॉलीडे, बैंग बैंक, बांबे वेलवेट, हमशक्ल और हवा हवाई शामिल हैं।

सोनी म्यूजिक इंडिया के विपणन निदेशक सनुजीत भुजबल ने कहा, इस रणनीतिक गठजोड़ से सभी प्रतिष्ठित फिल्मों की वैश्विक पहुंच सुनिश्चित होगी। यह एक बड़ा अवसर है और हमारा विश्वास है कि इससे हम प्रशंसकों को सर्वोत्तम संगीत मनोरंजन उपलब्ध करा सकेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 19, 2014, 19:56

comments powered by Disqus