स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू, आठ कंपनियां दौड़ में हैं शामिल

स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू, आठ कंपनियां दौड़ में हैं शामिल

स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू, आठ कंपनियां दौड़ में हैं शामिलज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्ली : स्पेक्ट्रम की नीलामी सोमवार से शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार, 900 मेगाहर्ट्ज और 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम की नीलामी आज से शुरू हुई, जिसमें भारती एयरटेल, वोडाफोन, रिलायंस जियो इन्फोकाम और पांच अन्य कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। सरकार को इस नीलामी से कम से कम 11,300 करोड़ रपये राजस्व मिलने की उम्मीद है।

दूरसंचार विभाग ने 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में करीब 385 मेगाहट्र्ज और 900 मेगाहट्र्ज बैंड में 46 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए रखा है। विभाग ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई सहित 10 सर्किलों में 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में नीलाम होने वाले स्पेक्ट्रम की मात्रा घटा दी है जो पहले 403 मेगाहट्र्ज थी। बोली लगाने वाली कंपनियों की अंतिम सूची में आइडिया सेलुलर, टेलीविंग्स (यूनिनार), रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकाम), टाटा टेली व एयरसेल भी शामिल हैं।

इस बीच, तीन कंपनियों को कुछ निश्चित सेवा क्षेत्रों में बोली लगाने के लिए अपात्र पाया गया है। इसमें वोडाफोन 7 सर्किलों, आरकाम 8 सर्किलों व टाटा टेलीसर्विसेज दिल्ली में स्पेक्ट्रम के लिए बोली नहीं लगा सकेंगी। सरकार को 2जी मामले में उच्चतम न्यायालय के एक आदेश का पालन करते हुए स्पेक्ट्रम नीलामी का तीसरा दौर संचालित करना होगा। न्यायालय का निर्देश है कि फरवरी, 2012 में 122 लाइसेंसों के रद्द होने के बाद खाली हुए सभी स्पेक्ट्रम की नीलामी कराई जानी चाहिए।

इस बीच, उच्चतम न्यायालय ने नीलामी पर अंतरिम रोक लगाने की भारती एयरटेल, वोडाफोन, लूप तथा आइडिया की अर्जी को आज नामंजूर कर दिया। न्यायालय ने इस मामले में दूरसंचार अपीली न्यायाधिकरण के आदेश में हस्तक्षेप करने से आज इनकार कर दिया पर वह उनकी याचिकाओं की बाकायदा सुनवाई करने पर सहमत हो गया है। इन कंपनियों ने अपना लाइसेंस 10 साल के लिये और बढ़ाने का अनुरोध भी किया है।

First Published: Monday, February 3, 2014, 09:31

comments powered by Disqus