Last Updated: Wednesday, February 5, 2014, 00:37
नई दिल्ली : दूरसंचार स्पेक्ट्रम की नीलामी को लेकर दूसरे दिन भी दूरसंचार कंपनियों में उत्साह कायम रहा है। स्पेक्ट्रम नीलामी के तहत अब तक 44,600 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं। उद्योग और सरकारी सूत्रों ने बताया कि 12 दौर की नीलामी पूरी होने के बाद सभी 22 सर्किलों या क्षेत्रों के लिए कुल 44,600 करोड़ रपये की बोलियां मिली हैं।
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो इन्फोकॉम, भारती एयरटेल व वोडाफोन सहित कुल 8 कंपनियां नीलामी में भाग ले रही हैं। 15 माह में तीसरी बार आयोजित स्पेक्ट्रम नीलामी में 22 सर्किलों के लिए 900 मेगाहट्र्ज व 1,800 मेगाहट्र्ज के स्पेक्ट्रम स्लाट पेश किए गए हैं।
नीलामी में 900 मेगाहट्र्ज में काफी आक्रामक तरीके से प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली। इस स्पेक्ट्रम की नीलामी सिर्फ तीन शहरों दिल्ली, मुंबई व कोलकाता के लिए की जा रही है। इन तीनों बाजारों में भारती व वोडाफोन के लाइसेंस नवंबर में समाप्त हो रहे हैं और ऐसे में उनके लिए नीलामी में स्पेक्ट्रम खरीदना जरूरी है।
नीलामी समाप्त होने तक अलग-अलग कंपनियों की बोलियों का खुलासा नहीं किया जाएगा। स्पेक्ट्रम जीतने वाली कंपनियों को 25 से 33 फीसद राशि का भुगतान अग्रिम करना होगा और शेष का भुगतान वे 2026 तक कर सकती हैं।
दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने बताया कि नीलामी के पहले दिन कुल 40,000 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं। सरकार को 2010 में 3जी और बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम की नीलामी से 1.05 लाख करोड़ रुपये मिले थे। 2010 में 3जी नीलामी 34 दिन और ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस (बीडब्ल्यूए) स्पेक्ट्रम नीलामी 16 दिन चली थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 4, 2014, 22:53