स्पेक्ट्रम नीलामी : 61,090 करोड़ के आगे से बोली शुरू

स्पेक्ट्रम नीलामी : 61,090 करोड़ के आगे से बोली शुरू

नई दिल्ली : स्पेक्ट्रम की नीलामी आज दसवें दिन में प्रवेश कर गई और बोली 61,091.83 करोड़ रुपये के आगे से शुरू हुई। एक अधिकारी ने कहा, ‘नीलामी बोली के 64वें दौर के साथ शुरू हुई।’

उन्होंने बताया कि 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में बोली लगभग ठहर सी गई है क्योंकि पिछले दो दिनों में तीन सर्किलों में नीलामी के लिए इस बैंड में कोई गतिविधि देखने को नहीं मिली, जबकि कुछ सर्किलों में 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम के लिए अभी आक्रामक तरीके से बोली लगाई जा रही है।

दूरसंचार सचिव एम.एम. फारूकी ने कहा, ‘नौवें दिन 63 दौर की समाप्ति तक 61,091.83 करोड़ रुपये मूल्य की बोलियां लगाई गईं थी जो न्यूनतम मूल्य से करीब 27 प्रतिशत अधिक है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 13, 2014, 14:18

comments powered by Disqus