स्पेक्ट्रम नीलामी : 40 दौर के बाद 56,190 करोड़ रुपए तक पहुंची बोलियां

स्पेक्ट्रम नीलामी : 40 दौर के बाद 56,190 करोड़ रुपए तक पहुंची बोलियां

नई दिल्ली : सरकार को दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी के छठें दिन 40 दौर की बोली के बाद 56,190 करोड़ रुपए की बोलियां प्राप्त हुई।

दूरसंचार सचिव एमएफ फारूकी ने कहा, ‘40 दौर पूरे हो चुके हैं। 1800 मेगाहर्ट्ज के लिए 32,833.72 करोड़ रुपए और 900 मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम के लिए 23,356.18 करोड़ रुपए की बोलियां मिल चुकी हैं। इस तरह कुल बोली 56,189.90 करोड़ रुपए की हो गयी है।’ सुबह नीलामी 36वें दौर से शुरू हुई। शुक्रवार को 35 दौर के समाप्त होने तक सरकार को करीब 54,600 करोड़ रुपए की बोली प्राप्त हुई थी।

सूत्रों ने कहा कि 41वें दौरान में प्रीमियम माने जाने वाले 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में दिल्ली में प्रस्तुत किए जा रहे सभी 16 ब्लाकों, मुंबई में 16 में से 5 ब्लाकों, कोलकाता में 14 में से 12 ब्लाकों के लिए बोलियां मिलीं। इधर, 1800 मेगाहर्ट्ज के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश (पश्चिम), असम, गुजरात और महाराष्ट्र में बहुत मांग दिख रही है। इससे पहले नवंबर 2012 और मार्च 2013 में हुई 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी फीकी रही थीं और क्रमश: दो दिन और एक दिन में ही नीलामी खत्म हो गयी थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 9, 2014, 00:06

comments powered by Disqus