Last Updated: Monday, December 16, 2013, 18:21

हैदराबाद : बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसे जल्द ही एक संभावित निवेशक मिलने की उम्मीद है और कंपनी ने लाभ में आने के लिए अपने रूट नेटवर्क को दुरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
स्पाइसजेट के मुख्य परिचालन अधिकारी संजीव कपूर ने कहा, ‘‘हम लोगों से बातचीत कर रहे हैं। हम इक्विटी भागीदारी के मामले में सही साझीदार की तलाश में हैं। उम्मीद है कि यह जल्द होगा।’’ स्पाइसजेट और सिंगापुर की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन टाइगरएयर ने तीन साल के लिए ‘इंटरलाइन’ समझौते पर आज हस्ताक्षर किया। यह समझौता दोनों की उड़ानों के बीच सम्पर्क और बढाने के लिए है।
कपूर ने कहा कि कंपनी को लाभ में लाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के लिए नियुक्त बेन एंड कंपनी द्वारा अगले महीने अपनी सिफारिशें सौंपे जाने की संभावना है। कंपनी को 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 559 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
प्रस्तावित पुनरद्धार के बारे में कपूर ने कहा, ‘‘तीन से चार महीने में जबरदस्त बदलाव दिखाई देगा। छह से आठ महीने में उपभोक्ता के नजरिये से हम एक नयी एयरलाइन होंगे और एक साल में कंपनी घाटे से पूरी तरह से उबर जाएगी।’’
बेड़े के आकार के बारे में कपूर ने कहा कि 19 बोइंग.737 विमानों के आर्डर दिए गए हैं। कुछ मौजूदा विमानों को नए विमानों से बदला जाएगा और कुछ पट्टे पर लिए गए विमानों को लौटाया जाएगा।’’
वर्तमान में कंपनी के बेड़े में 57 विमान (42 बोइंग 737 और 15 क्यू.400 विमान) हैं। दोनों के बीच सहयोग का यह सिलसिला 12 जनवरी 2014 से शुरू होगा जिसके तहत भारत में 14 शहरों से स्पाइसजेट के यात्री हैदराबाद से टाइगर की सिंगापुर की उड़ानों में बिना किसी झंझट के उड़ान भर सकते हैं। बंबई शेयर बाजार में स्पाइसजेट का शेयर आज 7.64 प्रतिशत चढ़कर 16.90 रुपये पर पहुंच गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 16, 2013, 18:21